अमरावती/दि.21 – जिले में हुई लगातार मूसलाधार बारिश के कारण किसानों का बडी मात्रा में नुकसान हुआ है. कई किसानों की खेती बाढ में बह गई. कई जगहों पर दुबार बुआई भी खराब होकर चारों ओर पानी ही पानी जमा होकर फसलों का नुकसान हुआ है. कई गांवों में घर गिरकर लोग बेघर हुए खेतों में जाने के पगदंडी मार्ग भी बह गये है. किसानों ने कर्ज निकालकर बुआई की थी. लेकिन उन पर मौसमी संकट की मार पडी है. जिससे किसान वर्ग चिंतित है, इसलिए प्रशासन द्बारा मौसमी आपदा में हुए नुकसान के सर्वे व पंचनामें कर जिले में गिला अकाल घोषित करें व किसानों को तुरंत मदद तथा मुआवजे का वितरण किया जाये, यह मांग भाजपा किसान मोर्चा द्बारा जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की गई है. निवेदन देते वक्त भाजपा किसान मोर्चा के शहराध्यक्ष मिलिंद बांबल समेत राजेश गोफणे, नरसिंग बंग, दिपक अनासाने, गोवर्धन सगने, आशुतोष पाटील, नंदलाल मोहकार, राजेश सुधांशु, संतोष सरवरे, उज्वल अंबाडे, विनोद बाभुलकर, विनोद सवई आदि उपस्थित थे.