अमरावती

बारहवी बोर्ड की परीक्षा का तत्काल निर्णय दें

विद्यार्थी प्रतिनिधि महेश नागले की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८कोरोना की पार्श्वभूमि पर 10 वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है. किंतु 12 वीं की परीक्षा के संदर्भ में अब भी पालकों, विद्यार्थियों तथा शिक्षकों में संभ्रम कायम है. विद्यार्थियों को पूरे साल भर कॉलेज जाना नहीं पडा ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा करवायी गई थी किंतु सभी को ऑनलाइन शिक्षा नहीं मिल पायी. इसके अलावा बोर्ड ने सिलेबस भी रिलिज नहीं किया. जिसकी वजह से विद्यार्थियों में संभ्रम निर्माण है.
कोरोना संक्रमण के प्रादुर्भाव से विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 12 वीं की परीक्षा का निर्णय तत्काल दें या फिर परीक्षा रद्द करे ऐसी मांग विद्यार्थी प्रतिनिधि महेश नागले व सभी विद्यार्थियों की ओर से मोर्शी के तहसीलदार सिद्धार्थ मोरे को निवेदन सौंपकर की गई. निवेदन में राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से इस संदर्भ में निर्णय लेने की मांग की गई. इस समय नगरपालिका शिक्षण सभापति प्रदीप कुर्‍हाडे, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मडघे, बांधकाम सभापति रवि गुल्हाने, पार्षद क्रांति चौधरी, दीया उईके, श्रेय उईके, विकी धोटे, पुष्कर लेकुरवाले, सार्थक पांडे, साहिल बागडे, उपेन्द्र उजगांवकर, धनंजय अमजरे, कौस्तुष खडसकर, मनीष सामरीत, ओम गुल्हाने, अनिकेत धानोरकर, तुषार जाने, प्रियांशु तायवाडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button