अमरावती

घरकुल के लाभार्थियों को तत्काल धनादेश दिए जाए

प्रहार संगठना की गट विकास अधिकारी से मांग

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१६ – तहसील अंतर्गत प्रधानमंत्री घरकुल आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को अब तक तीन किश्तों में धनादेश दिए गए है. किंतु अधिकांश घरकुल योजना के लाभार्थी अभी भी निधि की पहली किश्त से वंचित है. इन लाभार्थियों को घरकुल की निधि प्राप्त नहीं होने की वजह से लाभार्थियों के घरकुल निर्माण के कार्य बंद पड गए है.
इन वंचित लाभार्थियों को तत्काल घरकुल के कामों के लिए तत्काल धनादेश दिया जाए ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा की गई है. प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा इस आशय का निवेदन दर्यापुर पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी बालासाहब रायबोले को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि घरकुल के लाभार्थियोें को तत्काल अनुदान की राशि का मास्टर चेक दिया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई.
इस समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर, शहर प्रमुख आकाश घटाले, सोनू ठाकरे, मंगेश पांडे, साहिल कानकिरल, श्याम इंगले, ऋषिकेश घटाले, अनिकेत घटाले, चेतन घटाले, परशराम पवार, सचिन लोेरे, श्याम कातरे, रुपेश येसणे, चक्रधर सोलंके, प्रणव लाखे, अंकुश गोटे, विजय काले, सोमेश नवलकर, गजानन नवलकर, तेजस पातोंड, सचिन वानखेडे, गोकूल निवाने, महेश सूर्यवंशी, आकाश चव्हाण, गौरव बावनकुले, शरद मोहोरकर, नितिन मोहोरकर, जरीफ भाई, असलम भाई, सुमित माहुरकर, गणेश कातरे, गोपाल नवलकर, अनिल बावनकुले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button