अमरावती

महादेवखोरी के नागरिकों को तत्काल पीआर कार्ड दें

युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – स्थानीय महादेवखोरी के रहनेवाले नागरिकों को तत्काल पीआर कार्ड उपलब्ध करवाए ऐसी मांग युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से जिलाधिकारी पवनीत कौर से की गई है. जिसमें इस आशय का निवेदन युवा स्वाभिमान की ओर से विनोद जयस्वाल, विनोद गुहे तथा वार्ड अध्यक्षा सुनीता कोलमकर के नेतृत्व में नागरिकों की उपस्थिति में जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
महादेवखोरी के सैकडों नागरिकों व्दारा इस संदर्भ में आज विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत राणा के जनसंपर्क कार्यालय में निवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि महादेवखोरी परिसर में पिछले 40 वर्षो से यहां सब नागरिक रह रहे है किंतु इन्हें पीआर कार्ड नहीं दिए जाने की वजह से यह सभी नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई आवास योजना से वंचित है. इन सभी नागरिकों को तत्काल पीआर कार्ड उपलब्ध करवाए जाए इस संदर्भ में युवा स्वाभिमान की ओर से सैकडों नागरिकों की उपस्थिति में जिलाधिकारी से मांग की गई थी.
इस समय योगेश कोलमकर, नामदेवराव उईके, दीवाकर खांडेकर, प्रवीण वानखडे, अशोक लव्हाले, ज्ञानेश्वर धर्मालकर, भास्करराव अतकरे, तुलसीराम हरणे, गजानन टोगले, प्रेमचंद बमनेर, शरदराव कुमरे, हरिभाऊ तोराम, सुरेशराव इंगलकर, तुलसीराम धर्मालकर, अवधूत मसराम, मधुकर तीलपाटे, जर्नादन वानखडे, अजय मोहोड, लक्ष्मणराव कुमरे, रामराव शेंडे, हेंमत गडलिंग, घनश्याम गडिनकर, गजानन चिंचोलकर, शेषराव शिरपुरकर, प्रेमदेव शिंगणापुरे, सुनीता ठोसरे, वनिता तायडे, लता मेश्राम, मथुरा अटालकर, शोभा शिरपुरकर, माला अंबालकर, अरुणा वेरुलकर, उषा मासोदकर, नलिनी धर्मालकर, सुनीता धनसकर, पुष्पा कोठेकर, कविता तायडे, शोभा कुंभलवार, प्रिया कुंभलवार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button