अमरावती/दि.11 – अमरावती मनपा अंतर्गत आनेवाले कैम्प परिसर में आनेवाली व्यंकैयापुरा, इंदिरा गांधी नगर, चिलम छावनी व डेबूजी नगर के नागरिक झोपडपट्टी में रहते है. यह झोपडपट्टी शासन ने घोषित की है तथा इन बस्तियों में शासन व प्रशासन ने प्राथमिक सुविधा उपलब्ध कर दी है. इस क्षेत्र में मनपा की ओर से रोड नालिया व शौचालय, बिजली आदि सहित मनपा की योजना चलाई जाती है. ऐसा होने पर भी अभी तक व्यंकैयापुरा, इंदिरा नगर, चिलम छावनी, डेबूजीनगर के निवासियों तथा झोपडपट्टी धारको को अभी तक उनके घर के पीआर कार्ड न मिलने के कारण शासन की सुविधा से इस परिसर के नागरिक व भूखंडधारक वंचित है. अत: जिला प्रशासन व शासन तथा अमरावती महानगर पालिका तत्काल व्यंकैयापुरा, इंदिरा नगर, चिलम छावनी, डेबूजी नगर के निवासियों के घर का सर्वे करके यहां के नागरिको को तत्काल पीआर कार्ड उपलब्ध कर दिया जाए. ऐसी मांग आंबेडकर बहुजन पँथर सेना के संस्थापक अध्यक्ष दादासाहब खडसे ने की है.