अमरावती

निराधारों का बढाया अनुदान तत्काल दें

प्रहार जनशक्ति पार्टी के अपंग क्रांति आंदोलन व्दारा तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती/दि.9- जिले के संजय गांधी निराधार योजना समेत दिव्यांग बंधुओं को पिछले दो माह से प्रलंबित 1500 रुपए अनुदान तत्काल देने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के अपंग क्रांति आंदोलन की तरफ से शुक्रवार को अमरावती के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
दिव्यांग और निराधारों को मिलने वाले संजय गांधी योजना व श्रावणबाल योजना के अनुदान में बढोतरी की गई है. 5 जुलाई 2023 को शासन का निर्णय भी जारी हुआ है. लेकिन अब तक बढत अनुदान का लाभ जिले के संजय गांधी निराधार, दिव्यांग व श्रावणबाल योजना के लाभार्थियों को नहीं मिला है. साथ ही दो माह का अनुदान भी प्रलंबित है. इस कारण तत्काल कार्रवाई कर जिले के संजय गांधी निराधार व श्रावणबाल योजना के लाभार्थियों के खाते में 1500 रुपए के मुताबिक दो माह का प्रलंबित अनुदान जमा कर दिव्यांगों को और निराधारों को न्याय देने तथा शासन निर्णय पर अमल करने की मांग की गई है, ऐसा न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रहार की तरफ से दी गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में चंदू खेडकर, श्याम राजपूत, वसु महाराज, कमलेश गुप्ता, रितेश शर्मा, आशुतोष सावरकर, संजय कुलकर्णी, अजय तायडे, भीमराव वानखडे, हंसराज वेतालकर, अतुल चिडाम, अतुल जयसिंगपुरे, पंकज सोनटक्के, चेतन गाडेकर, मंगेश मानसे, विलास मारोटकर,

Back to top button