
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – कोरोना टीकाकरण में शामिल आशा वर्कर को रोजाना 300 रुपए भत्ता दें, ऐसी मांग भीम ब्रिगेड तथा आशा वर्कर संगठन व्दारा जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की गई. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाशिकारी शैलेश नवाल को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि कोरोना टीकाकरण का कार्य संपूर्ण राज्यभर में शुरु है. टीकाकरण अभियान में आशा वर्कर सुबह 7 बजे से टीकाकरण केंद्र पर वैद्यकीय अधिकारी के आदेशों का पालन कर अपनी सेवाएं दे रही है. आशा वर्कर कुपन वितरण से लेकर जिम्मेदारी के साथ नागरिकों से पहला डोज कब लिया, दूसरा डोज कब आयेगा इस तरह से पूछताछ कर आशा वर्कर अपनी जिम्मेदारी सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निभा रही है. इतना ही नहीं शाम को ड्युटी खत्म होने के पश्चात आशा वर्कर वायल्स की गिनती भी कर रही है. कितने वायल लगे, कितने बाकी है, कितने नागरिकों का टीकाकरण किया गया, ऑनलाइन व ऑपलाईन दोनों भी प्रकार की जिम्मेदारियां आशा वर्कर निभा रही है. एक टीकाकरण केंद्र पर 100 से 200 डोज दिये जाते हैं. जिसमें आशा वर्कर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. उन्हें रोजाना 300 रुपए प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए, ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस अवसर पर भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, जिला अध्यक्ष प्रवीण मोहोड, उमेश दुर्योधन, प्रिति काले, रोशन गडलिंग, सुशिल चोरपगार, गौतम सवई, नंदा मेश्राम, ललिता रताले, निशा डांगे, शुभांगी वरघट, कोमल वानखडे, जागृति वानखडे, शैला गावंडे, प्रिति तुल आदि उपस्थित थे.