अमरावती

प्रकल्प पीडितों को जमीन का वृध्दिगत मुआवजा दे

युवा शक्ति नवनिर्माण संगठन की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – निम्न पेढी प्रकल्प अंतर्गत आने वाले निंभागांव का पुनर्वास करने के अलावा जिन ग्रामवासियों की खेत जमीने प्रकल्प में समाई है, उनको वृध्दिगत मुआवजा देने की मांग को लेकर युवा शक्ति नवनिर्माण संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि निंभागांव में निम्न पेढी प्रकल्प का काम बीते 15 वर्षाें से चल रहा है. इस कार्य के लिए निंभागांव की जमीन संपादित की गई है और वहां पर बांध बनाने का काम चल रहा है. इस दौरान प्रशासन की ओर से निंभागांव के कुछ हिस्से का पुनर्वास करने का आश्वासन दिया गया था. निंभागांव के कुछ क्षेत्र में पेढी नदी में बाढ आने से वह क्षेत्र डूब गया. इसलिए नदी तट पर स्थित कुछ घरों में पानी घुस जाता है. इसलिए जल्द से जल्द क्षेत्र का पुनर्वास किया जाए. जिन जमिनों को 1 लाख रुपयों की मदत देकर खरीदी की गई वहीं अब सुपीक जमीन 12 लाख रुपयों में खरीदी कर रहे है. इसलिए प्रशासन ने तत्काल जमीनों का वृध्दिगत मुआवजा देने की मांग की है. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. निवेदन सौंपते समय संस्थापक अध्यक्ष मनोज पारवे, उपाध्यक्ष रुपश कराले, सचिव अनिकेत राउत कैलाश पारवे, प्रकाश खांडेकर, सुधीर पारवे, चक्रधर खोपे, राहुल धनोटे, मयुर पारवे, प्रज्वल कोकाटे, सौरभ गणोरकर, दिपक पारवे, किसनराव पारवे मोैजूद थे.

Related Articles

Back to top button