अमरावती

अभ्यासक्रम से दें मासिक धर्म व्यवस्थापन की जानकारी

मासिक धर्म स्वच्छता दिन पर तज्ञों के विचार, लड़कियों से साधे संवाद

अमरावती/दि.28– मासिक धर्म आना यह युवतियों व महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. लेकिन आज भी समाज में इस बारे में खुलकर नहीं कहा जाता. टीवी, इंटरनेट के माध्यम से उम्र में आने वाले युवक-युवतियों को जानकारी मिलती है. लेकिन वह पूरी तरह से स्य होगी, ऐसा नहीं. इसलिए पालक व शिक्षकों ने उम्र में आने वाले युवक-युवतियों के साथ मासिक धर्म के बारे में खुलकर संवाद साधना चाहिए, वहीं मासिक धर्म व्यवस्थापन का पाठ अभ्यासक्रम से दिया जाये, ऐसे विचार शहर के तज्ञों द्वारा व्यक्त किया गया है.
आज भी समाज में मासिक धर्म बाबत अनेक समझ, गैरसमज दिखाई देते हैं. इसीलिए ग्रामीण भागों सहित शहर की कुछ लड़कियां इन दिनों में स्कूल जाना टालती है. उम्र में आने वाली युवतियों को इस बात का सामना न करना पड़े, इसके लिए स्कूल व घर से मासिक धर्म व्यवस्थापन की जानकारी देनी चाहिए. वहीं इसमें लड़कों को भी सहभागी करना चाहिए, ऐसी प्रतिक्रिया तज्ञों ने व्यक्त की.उम्र के अनुसार एवं वजन में बदल होने पर या शरीर में कुछ रासायनिक बदल होने पर भी मासिक धर्म पर इसका असर होता है. इस बाबत की शंका दिल से निकालकर पालकों ने व शिक्षकों ने इस विषय पर खुलकर संवाद साधना चाहिए.

Related Articles

Back to top button