
अमरावती/ दि.2-राज्य पिछडेवर्गीय आयोग की ओर से मराठा समाज की पिछडेपन जांच सर्वेक्षण के काम 23 जनवरी से 2 फरवरी दौरान किए जा रहे है. इस जांच के लिए आनेवालेे प्रगणकों को नागरिक सहयोग करे, ऐसा आवाहन आयुक्त देवीदास पवार ने किया है. शहर के विविध क्षेत्र के मराठा समाज व खुले प्रवर्ग के नागरिकों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वेक्षण के काम 23 जनवरी से 2 फरवरी इस दौरान पूरे करने की सूचना राज्य पिछडेवर्गीय आयोग ने दी है.
प्रा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंंदे ने सर्वेक्षण संबंध में नागरिकों को जानकारी हो तथा सर्वेक्षण के लिए घर आनेवाले प्रगणको को प्रत्येक घर से जानकारी दे, ऐसा आवाहन किया है. मराठा समाज और खुले प्रवर्ग के नागरिकों के सर्वेक्षण के लिए महानगरपालिका के अधिकारी के नियंत्रण में प्रगणक और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. 23 जनवरी से 2 फरवरी इस दौरान सर्वेक्षण किया जा रहा है. फिर भी नागरिकों ने सर्वक्षण के समय घर में उपस्थित रहकर सर्वेक्षण करने के लिए आनेवाले प्रगणकों को सहयोग करे, ऐसा आवाहन मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने किया है.