* आचार संहिता के बीच मनपा मुख्य व्दार के सामने सैकडों कर्मचारियों ने किया आंदोलन
अमरावती/दि.21– मनपा में काम करने वाले ठेका कर्मचारियों को 4 माह का वेतन देने सहित विभिन्न समस्याओं को पूर्ण करने की मांग श्रमाधार असंघटित कामगार संगठन की ओर से विगत 3 व 8 अक्तूबर को मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में की गई थी. समस्या पर हल न होने की स्थिती में 21 अक्तूबर सोमवार से मनपा गेट के सामने भूख हडताल शुरू करने की चेतावनी के चलते आज सोमवार को संगठन की ओर से आचार संहिता के बीच हडताल शुरू की गई. जिसमें मनपा के सैकडों ठेका कर्मचारियों ने संगठन अध्यक्ष भाग्यश्री देशमुख के नेतृत्व में हडताल में सहभाग लिया.
चार महिने का वेतन देने, वेतन दर व विशेषभत्ता हर सहित देने, बोनस की रकम दिवाली पूर्व दी जाने, ठेका कर्मचारियों को मनपा में समावेश करने, कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से होने वाले अन्याय को रोकने जैसी मांगे संगठन की ओर से की गई थी. जिसके लिए 3 व 8 अक्तूबर को मनपा आयुक्त को निवेदन भी सौंपा गया था. मगर मनपा व्दारा किसी तरह का निर्णय न लेने के चलते आज दोबारा संगठन की ओर से सैकडों ठेका कर्मचारियों ने हडताल की. खबर लिखे जाने तक कर्मचारियों व संगठन की चर्चा मनपा आयुक्त से नहीं हो पाई थी. हडताल दौरान भाग्यश्री देशमुख, प्रदीप बर्वे, फकीरचंंद राठोड, महेन्द्र खडसे, योगेश आठवले, अवधुत वाघमारे, चंद्रशेखर छपानीमोहन, जयवंत सूर्यवंशी, सुरेश भोपसे, सतिश ताथोड, गजानन खडसे, संतोष लाड, पूजा कांबले, शुभम लंगोरे, सै. मुख्तार अली, विकास इंगले, सुनिल गोडबोले, प्रथमेश जांभोले, प्रथमेश जांभोले, प्रफुल्ल चंदेले, जयश्री तायडे, रेखा निरंजन, व्यवहारे, रोहित पानतावणे, मयुर रेड्डी सहित सैकडों मनपा कर्मचारी मौजूद थे.