एसएससी जीडी विद्यार्थियों को ज्वाईनिंग लेटर दें
युवक कांग्रेस ने विभागीय आयुक्त को सौंपा निवेदन
-
चार साल से लाखों विद्यार्थि रिजल्ट की प्रतीक्षा में
अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – एसएससी जीडी व्दारा 2018 में एसएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ अंतर्गत भर्ती की गई थी. उस भर्ती में कुल 50 लाख आवेदन आये थे. उसमें 30 लाख लडकों ने रिटन टेस्ट दी थी और उसमें कुछ विद्यार्थी रिटन टेस्ट उत्तीर्ण होकर मेडिकल व फिजीकल के लिए बुलाया गया था. 2018 से अब तक चार वर्ष एसएससी रिजल्ट नहीं दिया, जिससे 1 लाख 9 हजार विद्यार्थी सभी टेस्ट उत्तीर्ण होने के बावजूद उन्हें ज्वाईनिंग नहीं मिला. इस कारण इन विद्यार्थियों को तत्काल फिड ज्वाईनिंग दिलवाने की मांग के लिए आज युवक कांग्रेस ने विभागीय आयुक्त को निवेदन सौंपा.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद रॉय ने संसद में दी हुई जानकारी के अनुसार सेना के कुल 1 लाख 11 हजार सिटे रिक्त है. सभी मेडिकल फीट लडके 1 लाख से ज्यादा है. अगर सरकार के पास 1 लाख 11 हजार सीटें रिक्त है तो 1 लाख 9 हजार विद्यार्थियों को नौकरी क्यों नहीं, इस मांग के लिए आगामी 14 फरवरी को दिल्ली के जंतरमंतर पर भव्य आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय युवक कांग्रेस ने दी. अमरावती विधानसभा यूका अध्यक्ष निलेश गुहे की अध्यक्षता में एनएसयूआय के संकेत कुलट, गुड्डू हमीद, ऋग्वेद सरोदे, प्रथमेश गवई, संकेत बोके, तन्मय मोहोड, संकेत साहू, आदित्य साखरे, पवन गावंडे, वैभव मोरे, गोविंद व्यास, अमित गुडधे, सूरज अढालके, यूसेफ हुसैन, अजहर माहोल, विशाल घोडेस्वार, पियुष झोड, बबलू वाडेकर, सारंग देशमुख, सार्थक पवर्तकार, प्रज्वल टाले, ऋषि नेवारे आदि उपस्थित थे.