अमरावती

निजाम व ब्रिटीश कालीन सबूतों के आधार पर कोली महादेव समाज को न्याय दें

कोली महादेव संघर्ष समिति की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – सातपुडा पर्वत की तलहटियों में बरसों से रह रहे, कोली महादेव समाज को सरकार उनके निजाम व ब्रिटीश कालीन सबूतों के आधार पर न्याय दें ऐसी मांग, कोली महादेव संघर्ष समिति द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की गई. कोली महादेव संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा प्रदेश कृति समिति के महासचिव उमेश ढोणे के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त कार्यालय के माध्यम से निवेदन द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री से मंाग की गई. जिसमें कहा गया है कि आदिवासी परंपरा के अनुसार निजामकालीन व ब्रिटीश कालीन सबूतों का स्वीकार कर उन्हें न्याय दिया जाए.
ऐसा निवेदन में कहा गया था. इस समय उमेश ढोमणे, एकनाथ वावरे, आर.एम.भांडे, प्रकाशराव गंधे, संतोषराव कोलटेेके, मीरा कोलटेके आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. कोरोना संक्रमण के प्रादुर्भाव को देखते हुए कम संख्या में लोगों की उपस्थिति थी. जिसमें उन्होंने जल्द ही सरकार से निर्णय लेने की मांग की.

Back to top button