अमरावती/दि.30– राज्य परिवहन निवृत्त कर्मचारी संगठन ने विविध लंबित मांगों को लेकर विभाग नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा तथा कर्मचारियों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई. कर्मचारियों की लंबित मांगों की ओर प्रशासन व मुख्यमंत्री ने ध्यान केंद्रीत नहीं करने से संगठन ने आज दोपहर 12 से 3 दौरान विभाग नियंत्रक, विभागीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर असंतोष व्यक्त किया. इस समय विभाग नियंत्रक को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि, अमरावती विभाग में दुरध्वनी चालिका के रूप में कार्यरत अचला रोम को लंबित मेडिकल बिल की पूर्तता करें, रापनि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पूरे सालभर सभी रापनि बसों में मुफ्त सफर करने की सहुलियत दी जाए. वैद्यकिय खर्च की परिपूर्ति के लिए वार्षिक 2300 रुपए मेडिकल भत्ता दें, आदि सहित अन्य मांगे की गई. इस समय संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र आन्डे, कार्याध्यक्ष जगन्नाथ कोठारी, उपाध्यक्ष अनिलकुमार पेंढारी, एम.पी.देशमुख, सुधाकर तिवाणे, दीपक जुनघरे, श्रीधर फुके, विलास पाटिल, रंगराव इसल, राजीव नाचनकर, राजा जवंजाल, शिवाजी देवके, सुरेश केंडे, किटुकले, विजय कटके आदि उपस्थित थे.