अमरावतीमहाराष्ट्र

सामाजिक व आर्थिक दृष्टी से पिछडे किन्नरों को दे न्याय

लष्कर कृषक संघ की मुख्यमंत्री से मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.5– सामाजिक व आर्थिक दृष्टी से पिछडे किन्नर समाज को न्याय देने के बारे में लष्कर कृषक संघ अमरावती की ओर से निवेदन देकर न्याय देने की मांग जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री से की गई. वही न्याय न मिलने की स्थिती में आंदोलन की चेतावनी भी इस समय संगठन की ओर से दी गई.
संगठन के मार्फत जिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि विश्व स्तर पर किन्नर समाज की समस्या व उस पर उपाय योजना करने के लिए अनेक यजनाएं लागू होती दिखाई देती हैं. मगर भारत व महाराष्ट्र के किन्नर समाज की परिस्थिती बहुत ही भीषण व दुर्लक्षित रहने की बात ज्ञापन में कही गई. संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहन पुुंड(पाटील) व शहर अध्यक्ष सत्यंद्रसिंग लोटे के नेतृत्व में सौंपे गए निवेदन में 15 सूत्रीय मांगो का निवेदन सौंप कर किन्नर समाज के लिए स्वतंत्र स्मशान भूमि देने, सामाजिक दृष्टी से सुधार होने के लिए भव्य किन्नर भवन का निर्माण करने, आर्थिक स्थिती सुधारने के लिए प्रत्येक किन्नर परिवार को 50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने सहित 15 सूत्रीय मांगो का निवेदन सौंपा. इस समय आम्रपाली चौधरी सहित अनेक किन्नर समाज के मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button