अमरावती

जिले के सिंचाई प्रकल्प बाधित लाभार्थियों को न्याय दें

विधायक रवि राणा की विधानसभा में मांग

अमरावती/दि.12 – पिछले सप्ताहभर से टाकली कलान, निम्नपेढी, शाहनूर, बोर्डीनाला, चंद्रभाग प्रकल्प, वाघाडी प्रकल्प आदि प्रकल्प के लाभार्थियों ने अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे है. जिसमें से दो आंदोलनकारियों का स्वास्थ्य भी बिगडा है और वे गंभीर अवस्था में है इन्हें 6 जून 2006 के अनुसार न्याय दिया जाए और जमीन का अनुदान बढाकर दिया जाए.
ऐसी मांग विधायक रवि राणा ने विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान की. विधायक राणा ने कहा कि जो प्रकल्पग्रस्त लाभार्थी अपनी विविध मांगों को लेकर बेमियाद अनशन कर रहे है जिसमें रास्ता निकाले और उपोषणकर्ताओं से चर्चा कर ऐसे निर्देश संबंधित मंत्री व अधिकारियों को दिए जाए ऐसी मांग विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक रवि राणा ने की.

Back to top button