अमरावतीमुख्य समाचार

अन्याय पीडित वनकर्मचारियों को 12 माह काम दें

अंजनगांव के मजदूर बैठे आमरण अनशन पर

* प्रादेशिक उपवन संरक्षक को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.14– पिछले कई वर्षों से वन कर्मचारी के रुप में काम कर रहे अन्याय पीडित अंजनगांव वन परिक्षेत्र के मजदूरों ने 12 माह मजदूरी का काम दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर आज अमरावती के प्रादेशिक उपवन संरक्षक कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरु किया.
सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, अंजनगांव वन परिक्षेत्र के वर्ष 1994 से वन कर्मचारी के रुप में काम कर रहे है. मगर 2012 में पारित शासन निर्णयानुसार उन्हें शासन सेवा मेें स्थायी तौर पर न लेते हुए अलग हटाया गया है. तब से उनपर हर वक्त अन्याय किया जा रहा है. 2012 के बाद किसी भी मजदूर को 90 दिन से अधिक काम न दे, ऐसा शासन निर्णय में कही भी उल्लेख नहीं है. इसलिए अधिकारी पूरी तरह से शासन निर्णय पर अभ्यास करे और उचित न्याय दे. संबंधित अधिकारी कर्मचारी उन्हें गुमराह कर अधिकार से वंचित रख रहे हेै. ऐेसे अधिकारी व कर्मचारियों का तत्काल तबादला किया जाए और 12 महिने काम उपलब्ध कराया जाए, ऐसी मांग को लेकर अनशन पर बैठे राजेश लायसे, संगीता लायसे, दीपक खंडारे, प्रतीभा खंडारे, वासुदेव बरडे, मंगला बरडे, अरुण शेंद्रे, गौकर्णा शेंद्रें, चंद्रमणी उर्फ सतिश इंगले, सारिका इंगले, रामेश्वर गायन, राजू मोहोड, ज्योती मोहोड, सुकमन वामने, रामकली वामने, श्रीकृष्ण मदनकर, मंदा मदनकर आदि परिवारों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button