प्राथमिक शिक्षको को कोविड-19 प्रतिबंधक लस दे
महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति का जिलाधिकारी से निवेदन
अमरावती/दि.23 – कोविड-19 प्रभाव के कारण आपातकालीन स्थिति में विगत वर्ष जिले के सभी प्राथमिक शिक्षक जिला प्रशासन के साथ सहयोग कर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के रूप मेें विविध जगह पर अपना कर्तव्य का पालन कर रहे है. हाल ही में स्वास्थ्य कर्मचारी, राजस्व विभाग, जि.प.पं.स. कर्मचारी आदि ने शासकीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि जगह पर कोविड लस देने का काम शुरू है. इसमें जिले के सभी प्राथमिक शिक्षक बंधुओं को कोविड 19 की लस का लाभ मिलना आवश्यक है, ऐसी मांग का निवेदन महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने जिलाधिकारी से किया है.
जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जि.प. अमरावती के आदेशानुसार शिक्षाधिकारी (प्राथ.) जि.प. अमरावती व गुट शिक्षाधिकारी ने 25 मार्च से 3 अप्रैल 2021 तक शालाबाह्य विद्यार्थियों के परिवार सर्वेक्षण करने की सूचना शिक्षको को दी है. इसके लिए शिक्षको का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. इसमें सैकडो शिक्षको को कोरोना का संक्रमण होने का दिखाई दिया है.
इसमें विद्यार्थी-पालक और गांव के परिवार शिक्षको के संपर्क में होने से कोविड-19 का प्रभाव प्रतिबंधात्मक लस सभी प्राथमिक शिक्षको को व उनके परिवार के सदस्यों को प्रशासन उपलब्ध कर दे, ऐसी प्राथमिक शिक्षक समिति शाखा अमरावती की मांग है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्राथमिक शिक्षको को कोविड-19 प्रतिबंधात्मक लस उपलब्ध कर देने के संबंध में अपने स्तर पर से आदेश दिया जाए. ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत, जिला महासचिव संभाजी रेवाले, जिला कोषाध्यक्ष मनीष काले, राज्य प्रसिध्दि प्रमुख राजेश सावरकर, महिला आघाडी प्रमुख सरीता काठोले, महासचिव योगिता जिरापुरे, कार्याध्यक्ष सुषमा वानखडे, कोषाध्यक्ष भावना ठाकरे सहित जिला व तहसील पदाधिकारी ने की है.