सुपर कोविड हॉस्पिटल में वृध्द मरीजों को लिक्विड डायट दे
तुषार भारतीय की जिला शल्यचिकित्सक से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती रहने वाले वृध्द मरीजों को जो अस्पताल की ओर से भोजन दिया जाता है, उसमें बदलाव कर मरीजों को लिक्विड डायट देने की मांग का निवेदन आज मनपा में भाजपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने की है. आज उन्होंने जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम से भेंट की. इस समय उनके साथ राजेश साहू व पार्षद आशिष अतकरे भी थे.
चर्चा के दौरान तुषार भारतीय ने सुपर कोविड अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में अधिकतर ज्येष्ठ नागरिक है, उन्हें अस्पताल की ओर से जो रोटी व सब्जी परोसी जाती है, वह बीमारी में उनसे चबाना मुश्किल हो जाता है. इस स्थिति में मरीज को लिक्विड डायट देने की व्यवस्था करे, तुषार भारतीय ने कहा कि कोविड अस्पताल में मरीजों के रिश्तेदार जो जूस तथा टीफिन मरीज के लिए भेजते है वह कई बार मरीजों तक नहीं पहुंचता, तो कभी काफी देर से फल और जूस मरीजों को पहुंचाया जाता है. इस कारण रिश्तेदारों के टीफिन व जूस मरीजों तक पहुंचाने की स्वतंत्र व्यवस्था करे. कोविड अस्पताल में मरीजों से संपर्क करने उनके रिश्तेदारों के पास मोबाइल ही एकमात्र साधन रहता है, लेकिन कई बार मोबाइल के चार्जर मरीजों तक नहीं पहुंचाए जाते है, वह कर्मचारी ही गायब करते है, इस तरह की शिकायतें प्राप्त होने की बात तुषार भारतीय ने जिला शल्यचिकित्सक से चर्चा के दौरान कही.