अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों को कर्ज माफी दें अन्यथा

मंत्रियों को घूमने नहीं देंगे

* पूर्व सांसद राजू शेट्टी की ललकार
* सातबारा कोरा करने का वादा निभाएं
अमरावती/ दि. 1 – स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के सर्वेसर्वा और भूतपूर्व सांसद राजू शेट्टी ने प्रदेश की महायुति सरकार द्बारा किसानों को कर्जमाफी देने का वादा पूर्ण करने कहा है. साथ ही आज यहां चेतावनी दे दी कि ऐसा न करने पर राज्य में प्रदेश के मंत्रियों को दौरे नहीं करने दिया जायेगा. कहीं भी मंत्री आ- जा नहीं सकेंगे. मराठी पत्रकार भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद रहे शेट्टी ने किसानों से भी आवाहन किया कि कर्ज वसूली के लिए आए अधिकारियों को पीट डालो.
वादा क्यों किया
राजू शेट्टी ने कहा कि महायुति ने चुनाव के वक्त किसानों को सातबारा कोरा करने का आश्वाासन दिया. यह आश्वासन देकर किसानों के वोट ले लिए. अब सरकार कर्जमाफी से कन्नी काट रही है. वित्त मंत्री अजीत पवार ने कर्जमाफी करने से साफ इंकार कर दिया. अजीत पवार पहले की सरकार में भी वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे. उन्हें राज्य में वित्त मंत्रालय का पहले भी अनुभव है. वे प्रदेश की वित्तीय अवस्था से भलीभांति परिचित थे. फिर इलेक्शन के समय कर्जमाफी का वादा क्यों किया ? यह प्रश्न राजू शेटटी ने उठाया.
मंत्रियों के खर्चेे चल रहे बराबर
राजू शेट्टी ने आंकडे देते हुए कहा कि राज्य में मंत्रियों के खर्चे बराबर चल रहे हैं. उसके लिए प्रोटोकाल की भी चिंता नहीं करने के आदेश जारी हो रखे हैं. ऐेसे में किसानों के साथ विश्वासघात करनेवाली सरकार के मंत्रियों का घूमना- फिरना स्वाभिमानी शेतकरी संगठन मुश्किल कर देने की धमकी उन्होंने दी.
केवल 45 लाख किसानों को पीएम निधि
राजू शेट्टी ने कहा कि लाडली बहना पर हजारों करोड देने वाली सरकार किसानों को उनके हक से वंचित रख रही है. जबकि प्रदेश के 92 लाख किसानों के पास न फोर व्हीलर है न अन्य सुख सुविधा. उन्होंने दावा किया कि पीएम किसान सम्मान योजना का राज्य में मात्र 45 लाख 46 हजार किसानों को लाभ मिल रहा है. बाकी आधे किसानों को शर्तो के नाम पर इस लाभ से भी वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यक्रम पांच सितारा होटलों में हो रहे हैं. मंत्रियों के दौरे बराबर चल रहे हैं. इसका मतलब सरकार के पास पैसे हैं. किसानों का सातबारा कोरा करने की नीयत नहीं है. इस समय राजू शेट्टी के साथ अमरावती के स्वाभिमान शेतकरी संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

* पीट डालो अफसरों को
राजू शेट्टी ने कृषकों से कर्ज की रकम वसूल करने आए बैंक या पतसंस्था अधिकारी को साफ मना करने और दबाव डालने पर पीट डालने की अपील कर डाली. उन्होंने इस बात का पुनरूच्चार किया कि प्रदेश में मंत्रियों का दौरा नहीं होने दिया जायेगा.

Back to top button