अमरावती

किसानों को दें नुकसान भरपाई

विधायक अडसड़ ने की उपमुख्यमंत्री फडणवीस से मांग

धामणगांव रेल्वे/दि.14- आसमानी संकट मूसलाधार बारिश के चलते किसानों व नागरिकों को हुए नुकसान भरपाई के लिए मदद देने की मांग को लेकर विधायक प्रताप अडसड ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को निवेदन दिया.
निवेदन में कहा गया है कि धामणगांव विधानसभा परिक्षेत्र में विगत 8-10 दिनों से जारी भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है. जिसके चलते कई गांवों के घरों में पानी घुसने से घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. कुछ जगहों में घरों पर पेड़ गिरने से काफी काफी नुकसान हुआ है. बाढ़जन्य स्थिति के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है. सैकड़ों हेक्टर जमीन पर बुआई की गई है. ऐसे में किसानों के ासमने भीषण परिस्थिति निर्माण हुई है. ऐसे समय में विधायक प्रताप अडसड ने मुंबई जाकर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से गुहार लगाई है. उन्होंने फडणवीस से कहा कि घरों के नुकसान व किसानों को हुए खेती के नुकसान हेतु पूर्णतः मदद की जाये. इसी तरह ग्रामपंचायत के स्ट्रीट लाईट बिलों का भी विचार किया जाये.

Back to top button