अमरावतीमुख्य समाचार

मुझे जानकारी दो, तो मैं लोकसभा में विषय उठाउंगी

नवनीत राणा की जिलाधीश और सीईओ, निगमायुक्त के साथ बैठक

* अमरावती के प्रलंबित प्रकल्पों का मसला
अमरावती/दि.5- सांसद नवनीत राणा ने आज जिलाधीकारी कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मंत्रणा कर जिले के प्रलंबित प्रकल्पों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की ताजा स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में कलेक्टर पवनीत कौर, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, निगामायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर और अन्य महकमे के बडे अधिकारी मौजूद थे. सांसद राणा ने कहा कि, 7 दिसंबर से लोकसभा का शीत सत्र शुरु हो रहा हैं. अमरावती जिले के केंद्र सरकार के पास जो विषय और प्रकल्प प्रलंबित है, त्रुटियां है, ऐसे सभी की जानकारी अधिकारी गण उन्हें दें. जिससे वे अर्थात सांसद राणा सदन में विषय रखकर संबंधित मंत्री से चर्चा कर अमरावती के मसलों को हल करने का प्रयास कर सके.
नवनीत राणा ने जिले में पीआर कार्ड संबंधी जानकारी प्रशासन से तलब की. उन्होंने जानना चाहा कि, शहर और जिले में कितने पीआर कार्ड का वितरण हुआ है, कितना बाकी हैं. वितरण में क्या दिक्कतें आ रही है? उसी प्रकार सांसद महोदया ने जिले के डैम में कितने प्रकल्प पूर्ण हो गए है और जलसंकट वाले गांवों में जलापूर्ति के बारे में भी जानकारी ली. पुर्नवास का विषय हल करने के बारे में भी सांसद ने अधिकारियों से अपडेट लिया. जिले में आवास की विभिन्न योजनाओें की जानकारी उन्होंने ली. जिन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला, उनकी दिक्कतें तथा उन्हें दूर करने जिला प्रशासन की पहल के बारे में भी जाना. जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत मंजूर प्रकल्प और उनकी ताजा स्थिति के बारे में सांसद महोदया ने जानकारी ली. प्रधानमंत्री जनविकास योजना अंतर्गत सरकार को भेजे गए प्रस्तावों के बारे में जानकारी लेने के साथ नवनीत राणा ने उचित निर्देश दिए. चिखलदरा के सिडको विकास प्रारुप के बारे में कौन सी बाधाएं आ रही, सरकार से कितना फंड प्राप्त हुआ, प्रकल्प के काम पूर्ण करने कौन से विभाग से अवरोध आ रहे, मंजूर कामों में से कितने अपूर्ण हैं आदि की जानकारी लेने के साथ नवनीत राणा ने सदन में यह सभी विषय उपस्थित करने के संकेत दिए. उनके साथ युवा स्वाभिमान के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button