अमरावती

नागपुर-मुंबई दुरंतो को बडनेरा में स्टॉपेज दें

महानगर यात्री संघ के अनिल तरडेजा की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – नागपुर-मुंबई दुरंतो सुपर फास्ट टे्रन को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने की मांग का निवेदन अमरावती महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने मध्य रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक को लिखा है. नागपुर-मुंबई दुरंतो क्रमांक 02190 एक्सप्रेस में नागपुर से काफी कम लोग सफर करते है. इस ट्रेन को अगर बडनेरा में स्टॉपेज मिला तो यात्रियों की संख्या भी बढेगी और अमरावती जिला वासियों को भी इसका लाभ मिलेगा, इस कारण नागपुर-मुंबई दुरंतो का बडनेरा में स्टॉपेज देने की मांग मध्यरेलवे मुंबई के महाप्रबंधक से की गई है.

Back to top button