कोरोना काल में देवदुत बने डाक्टरों को दे जुनी पेंशन
नहीं तो 26 नवंबर के बाद करेगें भुख हडताल
अमरावती/दि.21– कोरोना काल में लोगों की जान बचाने के लिए देवदुत बने ठेका कर्मचारियों व डॉक्टरों को स्थायी रुप से नियुक्त करने व डॉक्टरों को जुनी पेंशन लागु करने की मांग आज भीम आर्मी ने जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री उपसंचलाक स्वास्थ विभाग नागपूर से की है.
जिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि राज्य में कई ठेका पध्दत से काम करने वाले स्वास्थ विभाग के कर्मचारी, अधिकारी व डॉक्टरो ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता की जान बचाई है. लेकिन सरकार इनका कोई ख्याल नहीं करते हुए मेरा काम हो गया तो क्या करु तेरा वाली पध्दत अपना रही है. निवेदन के मार्फत ठेका कर्मचारियों को स्थायी करने, सरकारी स्वास्थ सेवा में कर्मचारियों को जुनी पेंशन योजना लागु करने, प्राथमिक केंद्र से सरकारी अस्पताल तक डॉक्टर,कर्मचारियों का पूरा स्टाफ देने, दवाईयों व उपकरण का दर्जा सुधारने, शासन के नियमावली के अनुसार ग्रामीण अस्पतालों के प्रमुख योजनाओं की जानकारी जनता को दिए जाने की मांग की गयी है. इन मांगो को गंभीरता से लेने के साथ ही मांगे पुरी न होने पर तीव्र आंदोलन व 26 नवंबर से भुख हडताल किए जाने की चेतावनी निवेदन में दी गयी. निवेदन देते समय रितेश तेलमोरे, अक्षय मोरे, हर्षित नंदेश्वर, अनमोल वानखडे आदि उपस्थित थे.