अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – सुरक्षा कर्मियों के बकाया वेतन को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी व प्रहार कामगार संगठन की ओर से आज जिला शल्यचिकित्सक के कक्ष में ठिय्या आंदोलन किया गया. वहीं इस समय सुरक्षा कर्मियों के वेतन को लेकर निवेदन दिया गया.
यहां बता दें कि 2 अगस्त को सुरक्षा कर्मियों के 5 माह के बकाया वेतन को लेकर निवेदन दिया गया था. निवेदन देने के बाद 5 दिनों की अवधि मिलने के बाद सुरक्षा कर्मियों का केवल एक-एक महिने का ही वेतन दिया गया है. जिससे सभी सुरक्षा कर्मियों में रोष बना हुआ है. दो अगस्त को भेजे गए पत्र में 5 दिनों के बाद सीएस कक्ष में ठिय्या आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद आज 10 अगस्त को सीएस कक्ष में आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में छोटू महाराज वसू, गौरव ठाकरे, बंटी रामटेके, संजय कदम आदि शामिल हुए.