अमरावती/दि.7- समर्थ बहुउद्देशीय सामाजिक विकास संस्था ने आज जिलाधीश को निवेदन देकर फांसे पारधी व घूमंतु समाज को शिविर आयोजित कर कागजात उपलब्ध करवाने की विनती की है. निवेदन देते समय बाबूसिंग पवार, संतोष पवार, सलीम भोसले, नरेश पवार आदि उपस्थित थे.
उन्होंने निवदेन में बताया कि उक्त समाज के लोगों को राशनकार्ड, जाति के प्रमाणपत्र, चुनाव आयोग का पहचान पत्र, आधार कार्ड, नमूना 8 अ आदि कागजात नहीं है. जिसके कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा. अत: जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश देकर कैम्प आयोजित करने कहा जाए. संस्था ने प्रदेश के चुनाव आयोग मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे को भी अनुरोध भेजा है.