अमरावतीमहाराष्ट्र

दत्तकृपा कॉलोनी में शिवलिंग की पूजा करने की दे अनुमती

सकल हिंदू परिषद ने की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/दि.28– कुछ दिनों पूर्व तपोवन परिसर के दत्तकृपा कॉलोनी में मनपा व्दारा कार्यवाही करते हुए खुले मैदान में स्थित शिवलिंग को आधी रात में उठा कर जप्त कर लिया गया था. मगर समाज की भावनाओं को देखते हुए इस शिवलिंग को वापस कर दिया. अब इस शिवलिंग पर पूजा करने की अनुमती देने की मांग सकल हिंदू समाज ने कालीमाता शक्तिपीठ के शक्ति महाराज के नेतृत्व में मनपा आयुक्त से की है.
आज मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में शक्ति महाराज ने कहा कि मनपा व्दारा 15-20 वर्ष पूराने बड के पेड के निचे स्थित शिवलिंग व नंदी की मूर्ति को कुछ दिनों पहले मनपा के अतिक्रमण दस्ते ने आधी रात को कार्यवाही करते हुए जप्त कर लिया था. मगर धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इसे ससम्मान वापस भी किया गया था. किंतु सावन का महिना शुरू रहने के चलते बडी संख्या में महिला व पुरुष शिव की पूजा करते है. जिसके चलते उसी स्थान पर शिवलिंग रखने व पूजा करने की अनुमती मनपा आयुक्त से की गई. जिस पर मनपा आयुक्त ने सकारात्मक उत्तर दिया. इस समय शक्ति महाराज के साथ हेमंत मालवीय, प्रदीप सोलंके, त्रिदेव डेंडवाल, केवल पांडे, गोकुल मिश्रा, संजय चावरे, तेजस गावंडे, अश्विन सोलंकी, अनिल गुप्ता आदि मौजूद थे.

Back to top button