विधायक उमेश यावलकर को मंत्रिमंडल में स्थान दे
माली समाज के विविध संगठन द्वारा की गई मांग
वरुड /दि. 30– मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक उमेश यावलकर को मंत्रिमंडल में स्थान दे, ऐसी मांग माली समाज की विविध संगठनाओं द्वारा की गई. जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से पत्रव्यवहार कर की गई.
माली समाज की विविध संगठनाओं द्वारा बताया गया कि, राज्य में कुल जनसंख्या के प्रमाण में माली समाज 12 प्रतिशत से अधिक है. मोर्शी-वरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उमेश यावलकर बहुमतो से विजयी हुए है. जिसमें उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए, ऐसी मांग माली समाज क्रांतिज्योति ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर, माली महासंघ के पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष राजेश जावरकर, माली समाज कल्याण महासंघ अध्यक्ष तथा बियाणे महामंडल अध्यक्ष प्रमोद कोरडे, ज्ञानेश्वर बोबडे, कैप्टन मुरलीधर मुले, अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद जिलाध्यक्ष विजय नाडेकर व माली समाज के विविध नेताओं द्वारा की गई.