पिछडी बस्तियों के नागरिकों को तत्काल दें पीआर कार्ड
प्रहार ने मनपा पर हल्लाबोल कर निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि. 12– शहर की पिछडी बस्तियों के नागरिकों की जगह नियमाकुल कर उन्हें तत्कार पीआर कार्ड देने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में सैंकडो नागरिकों ने मनपा पर हल्लाबोल किया. पश्चात मनपा आयुक्त देवीदास पवार से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, अमरावती शहर के वडाली, बिच्छू टेकडी, दस्तुर नगर, समाधान नगर, नवसारी सहित शहर की सभी पिछडी बस्तियों के नागरिकों की जगह नियमाकुल कर उन्हें तत्कार पीआर कार्ड दिया जाए. पीआर कार्ड न रहने से शहर के पिछडी बस्तियों के नागरिकों को घरकुल से वंचित रहना पड रहा हैं. गरीबों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए कर्ज भी लेते नहीं आ सकता, 40 साल से निवासी रहने के बावजूद उन्हें नियमानुसार पीआर कार्ड नहीं दिए गए और जगह भी नियमाकुल नहीं की गई. नागरिकों को उनके अधिकार का घर मिलने के लिए तत्काल पीआर कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू करने और जगह नियमाकुल करने की मांग की गई हैं. इस मांग को लेकर प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में सैंकडो नागरिकों ने मनपा पर आज धावा बोला. पश्चात आयुक्त देवीदास पवार से चर्चा की. निगमायुक्त ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं. ज्ञापन सौंपनेवालों में बंटी रामटेके के अलावा जिला सचिव शेख अकबर, सचिव आशीष राजनेकर, शाम इंगले, अभिजीत गोंडाने, सुधीर मानके पाटिल, रावसाहेब गोंडाने, मनीष पवार, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, वृषभ मोहोड, पंकज सुरडकर, अजय तायडे, कुणाल खंडारे, अमन गौरवे, सचिन सवई, अनिता सोमकुंवर, कविता भुसूम, नीता इंगले, सुलभा तेलमोरे, कविता चव्हाण, लक्ष्मी सोनकांबले, पूजा कारलेकर, रंजना पाचराऊत, मीना ठाकरे, संतोष मोहोड, अजय दिपटे, सीमा मालोदे, इंदिरा नागमोते, प्रदीप रिठे, बबलू गवई, दिलीप दिवटे, उषा ठाकरे, सतीश उमक, सुनिता राजूरकर सहित अनेक लोगों का समावेश था.