अमरावती

कपास को प्रति क्विंटल 10 हजार रुपए दें दाम

कुणाल ढेपे की शीत अधिवेशन में मांग

अमरावती/दि.23– कपास, सोयाबीन के दामों में गिरावट आने से किसान संकट में आ गए है. कपास और सोयाबीन को उचित दाम नहीं मिलने से कुणाल ढेपे ने शीत अधिवेशन दौरान नागपुर विधान भवन में कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से भेंट कर चर्चा की. इस समय उन्होंने कपास को 10 हजार प्रति क्विंटल और सोयाबीन को 8 हजार प्रतिक्विंटल दाम देकर किसानों को राहत दिलाने की मांग मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से की. कई किसान कर्ज से परेशान है. फसल को उचित दाम नहीं मिलने से किसान हताश हुए है. इसलिए किसान के हित में निर्णय लेने की मांग कुणाल ढेपे ने की.

Related Articles

Back to top button