भोई समाज बंधुओं को नौकरी व व्यवसाय में प्राथमिकता दें
भाजपा के रवीन्द्र मोरे की मांग

* सांसद डॉ. बोंडे व विधायक यावलकर को सौंपा निवेदन
मोर्शी/ दि. 14– भोई समाज बंधुओं को नौकरी और व्यवसाय में प्राथमिकता दें, ऐसी मांग भोई समाज शहराध्यक्ष तथा भाजपा के रवींद्र दादाराव मोरे ने की है. जिसमें इस आशय का निवेदन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे व क्षेत्र के विधायक उमेश यावलकर को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि शहर में मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय मंजूर किया गया और उसका काम भी प्रगति पथ पर होगा. इसमें किसी भी प्रकार की शंका नहीं है. मत्स्य महाविद्यालय राज्य में तीसरे क्रमांक का है. वह अपने प्रयासों से साकार किया जायेगा. शहरवासियों के लिए यह गौरव की बात है. साथ ही भोई समाज बंधुओं के लिए भी अभिमानस्पद है. भोई समाज के शिक्षित युवा बेरोजगार है. वे नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं. कम मजदूरी में काम करने के लिए मजबूर है. जिसमें इन्हें नौकरी और व्यवसाय में प्राथमिकता दी जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा रविन्द्र मोरे ने की.