अमरावतीविदर्भ

पारंपरिक मत्स्य व्यवसायियों को प्रधानता दे

(yashomati thakur) पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दिये निर्देश

जिले के मत्स्य संवर्धन क्षेत्र को लेकर समीक्षा बैठक

प्रतिनिधि/ दि.१९

अमरावती – मत्स्य व्यवसाय क्षेत्र के पारंपारिक पध्दति से कई वर्षोंं से मछली मारी करने वाले मत्स्य व्यवसायियों को इस क्षेत्र का रोजगार कायम रहे इस दृष्टि से प्रयास किये जाए, ऐसे निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दिये. जिले के मत्स्य संवर्धन क्षेत्र की समीक्षा बैठक पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने जिलाधिकारी कार्यालय में ली, इस समय वे बोल रही थी. बैठक में जिलाधिकारी शैलेश नवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, मत्स्य व्यवसाय विकास अधिकारी राजेंद्र बिसने आदि उपस्थित थे. तालाब में पारंपारिक मछलीमार करने वाले व्यवसायियों को अनुमति मिलने में परेशानी आ रही है, ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है. पारंपारिक तरीके से मछलीमार कर भरनपोषण करने वाले समाज को इस क्षेत्र में प्रमुख तौर पर रोजगार दिलाना चाहिए. इस व्यवसाय पर ही उनका परिवार चलता है, गरीब परिवारों का रोजगार उनसे छिना न जाए, उनका रोजगार कायम रहे इस दृष्टि से प्रयास करे, उनकी परेशानियां जानकर निराकरण करे, ऐसे निर्देश भी पालकमंत्री ने इस समय दिये.

Related Articles

Back to top button