शासकीय समिति पर युवाओं को प्राथमिकता दें
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव गजानन रेवालकर की मांग
-
अन्यथा महाविकास आघाडी के युवक रास्ते पर संघर्ष करेंगे
-
नियुक्ति को लेकर आघाडी में दोफाड की आशंका
अमरावती/ प्रतिनिधि दि.4 – राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार स्थापित हुए एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है. इस कारण राज्य में सरकार स्थापित होने सत्तारुढ दलों के जिन कार्यकर्ताओं ने परिश्रम उठाया था, उन्हें अब शासकीय समिति पर अपनी नियुक्ति कब होगी, इसके वेध लगे है, लेकिन शासकीय समितियों पर नियुक्ति को लेकर महाविकास आघाडी के सहयोगी दलों में भी नाराजगी के सुर दिखाई दे रहे है.राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गजानन रेवालकर ने शासकीय समितियों पर युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की है. रेवालकर का कहना है कि महाविकास आघाडी का घटक पक्ष के तौर पर सत्तारुढ तीनों दलों में संबंधित पार्टी के युवा संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और सत्ता स्थापित होने के बाद सभी घटकों के युवाओं को न्याय की अपेक्षा रहती है. गजानन रेवालकर के अनुसार शासकीय समितियों पर नियुक्ति के अधिकार संंबंधित जिले के पालकमंत्री को रहते है. इस कारण अमरावती जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर से इन युवा कार्यकर्ताओं की अपेक्षा है कि पालकमंत्री उनकी नियुक्ति शासकीय समितियों पर करेगी. यह युवक फिलहाल प्रतिक्षा में है. जिले में कुछ शासकीय समितियों पर नियुक्ति का सिलसिला शुरु हो चुका है. इस कारण आघाडी के घटक दलों के युवा कार्यकर्ताओं की नजरे इस नियुक्ति पर लगी हुई है. यह युवक न्याय की प्रतिक्षा में है. अगर उनका समिति पर नंबर नहीं लगा तो आने वाले समय में यही युवक विरोध में खडे होंगे तथा पालकमंत्री के विरोध मे महाविकास आघाडी के सभी युवक संगठन रास्ते पर उतरकर संघर्ष करेंगे, इस तरह के संकेत भी गजानन रेवलकर ने दिये है.