अमरावती/दि.16- दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे ने आज बजट सत्र दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए प्रदेश में ओबीसी, एससी, एसटी, वीजेएनटी, एसबीसी, इबीसी प्रवर्ग के पिछडा वर्ग की पदोन्नति अनेक वर्षो से प्रलंबित होने का मुद्दा उपस्थित किया और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अन्याय दूर कर पदोन्नति का लाभ देने की मांग रखी. उन्होंने विभिन्न अदालती निर्णयों का हवाला देकर पदोन्नति में आरक्षण लागू करने के 15 जुलाई 2018 के मार्गदर्शक सूचनाओं का पालन करने की अपेक्षा व्यक्त की.
वानखडे ने आरोप लगाया कि, आदेश के बावजूद सरकार ने इस बारे में काई कार्यवाही नहीं की. जिसके कारण अनेक कर्मचारी तो बगैर प्रमोशन के सेवानिवृत्त हो गए आज भी प्रदेश के लगभग 80 हजार ओबीसी, एससी, एसटी, वीजेएनटी, एसबीसी, इबीसी प्रवर्ग के कर्मचारी प्रमोशन से वंचित रहने का दावा किया. वानखडे के मुद्दे पर सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री ने उत्तर दिया. किंतु वानखडे ने इसे मोगम उत्तर बताकर पिछडों की पदोन्नति के बारे में राज्य सरकार गंभीर नहीं रहने का आरोप लगाया.