* बताया स्वयं को बेघर
अमरावती/दि. 28– रसूलपुर सुकली के सैकडों बेघरों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर वहां बस्ती को मान्यता देने की मांग जिला प्रशासन से की. सैकडों लोगों में महिलाएं भी बडी संख्या में थी. उन्होंने उक्त ग्राम में एक नई बस्ती को मान्यता देने से सैकडों बेघरों का पुर्नवास हो जाने की बात कही. तीन पेज के निवेदन के साथ ही सैकडो हस्ताक्षर युक्त पत्र कलेक्टर को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि वे अमरावती शहर में काम धंधे की तलाश में आए. उनकी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है, वे शहर में मिले वह मजदूरी का काम करते हैं. उन्हें ई-क्लास सरकारी जमीन पर कुछ पाल की झोपडियां बनाई है. इन झोपडियों को मान्यता देने की मांग उन्होंने इस समय की.
इस समय निरज कुशवहा, शाम कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, राजाभैया कुशवाहा, सत्यनारायण कुशवाहा, अनिल वर्मा, शिव कुशवाहा, ज्योती कुशवाहा, सुरेश रघुजी चांदेकर, उमेश इंगोले, मधुकर सहारे, सुभाष सके, तेजबली कुशवाहा, रामचंद्र कुशवाहा, पंचम कुशवाहा, राजकरण वर्मा, राधा साहू, गिता चौधरी, सुशिला चौधरी, प्रियंका कोठार, राजेश कनौजिया, राजकुमार कनौजिया, हरिहर पटेल,मुन्ना ठाकुर, शिवा रजत मुकेश चढार, देविदास अवचलमोर, संजय उइके आदि उपस्थित थे.