अमरावती

येवदा में उर्दू आंगनवाडी को दें मान्यता

प्रहार ने गटविकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.30– तहसील के येवदा में कुल 14 मराठी आंगनवाडी है. मुस्लिम समाज के शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों की बोली भाषा उर्दू, हिंदी है. गांव में एकभी उर्दू आंगनवाडी नहीं रहने से यहां पर उर्दू आंगनवाडी को मान्यता देने की मांग गटविकास अधिकारी से ज्ञापन द्वारा की गई. ज्ञापन में कहा गया है कि, येवदा वार्ड क्रमांक 2, 3, 5 और 6 इस क्षेत्र में चार उर्दू आंगनवाडी को मान्यता मिलने संबंध में येवदा के ग्रामसभा में वर्ष 2011 में प्रस्ताव पारित किया गया था. इसके तहत तत्कालीन सरपंच रमेश उर्फ बालासाहेब राउत ने एकात्मिक बाल विकास केंद्र पंस कार्यालय दर्यापुर के प्रकल्प अधिकारी को ज्ञापन दिया था. किंतु इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में रहीम शाह अमीर शाह ने प्रकल्प अधिकारी से इस बारे में पूछताछ की. तथा ज्ञापन की प्रतिलिपी प्रहार के प्रदीप वडतकर को दी. जिसके बाद प्रदीप वडतकर ने पंस गटविकास अधिकारी खेडकर व प्रशांत अढाउ को ज्ञापन देकर येवदा में उर्दू आंगनवाडी को मान्यता देने की मांग की. इस समय प्रदीप वडतकर सहित रहीम शाह अमीर शाह, एसनोदिन राजोद्दिन, गुड्डू जहागीरदार, जाबिर शाहा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button