लघु व मध्यम व्यवसायियों को राहत पैकेज दे
भाजपा व्यापारी सेल की मुख्यमंत्री से मांग
प्रतिनिधि/ दि.१८ अमरावती – जिले में कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन के कारण लघु और मध्यम व्यापारियों को भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है. व्यापारियों को एमएसएनई की तर्ज पर राज्य सरकार से राहत पैकेज घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा व्यापारी सेल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि लघु व्यवसायियों को पिछले वर्ष जमा किए गए रिटर्न के आधार पर राज्य सरकार व्दारा बगैर ब्याज के कर्ज उपलब्ध कराना चाहिए. जिन व्यापारियों के खाते सहकारी बैंक में है, ऐसे बैंकों को निर्देश देना चाहिए. पिछले तीन माह का बिजली बिल माफ कर अगले ६ माह के लिए अनुदानित बिजली आपूर्ति की जाए, १ अप्रैल से बिजली शुल्क में की गई वृध्दि को कम किया जाए, केंद्र सरकार की योजना के अनुसार सडक किनारे फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों को अन रजिस्टर्ड के तहत १० हजार रुपए बगैर ब्याज के कर्ज उपलब्ध कराया जाए. डिलेवरी बॉय का रजिस्ट्रेशन करे. इसके अलावा व्यापारियों को देरी से रिटर्न भरने पर पांच हजार रुपए का विलंब शुल्क लगाया जा रहा था उसे माफ किया जाए, कर्ज धारकों के लिए एम्नेस्टी स्कीम लागू करने की मांग की. जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते समय व्यापारी सेल के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी, सचिन जोशी, मोहन अग्रवाल, श्याम बत्रा, हरिश गिरवानी, नंदलाल सुंदरानी, श्रीधर दहाले, विजय महल्ले, भावेश पोपट, प्रकाश देशमुख, ओमप्रकाश मुंधडा आदि सदस्य उपस्थित थे.