अमरावती

गिट्टी खदान संचालक को राहत दें

पार्षद तुषार भारतीय की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/दि.13 – गिट्टी खदान संचालकों को जिलाधिकारी राहत प्रदान करे ऐसी मांग मनपा सभागृह नेता पार्षद तुषार भारतीय ने की है. पार्षद भारतीय ने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा.
पत्र में कहा गया है कि मनपा के तमाम पार्षदों व्दारा अपने प्रभाग में किए जाने वाले विकास निधि के वर्कऑर्डर जारी कर दिए गए है. ऐसे में गिट्टी खदान पर गिट्टी उपलब्ध नहीं होने की बात संचालकों व्दारा की जा रही है. आगामी कुछ ही दिनों में मनपा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता लगने की संभावना बढ गई है. ऐसे में निर्माण कार्य के निर्देश जारी किए गए है. जिसमें गिट्टी उपलब्ध न होने की वजह से नागरिकों को विकास कार्यो से वंचित रहना पड सकता है. तत्काल गिट्टी खदान संचालकों को राहत प्रदान की जाए ऐसी मांग पार्षद तुषार भारतीय ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी पवनीत कौर से की है.

Back to top button