अमरावती

युनानी डॉक्टरों को नौकरियों में दे आरक्षण

सपा अध्यक्ष अबु आजमी ने उठाया मुद्दा

अमरावती / प्रतिनिधि दि.9 – राज्य सरकार के बजट सत्र में सपा के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबु आजमी (MLA Abu Azmi) ने युनानी डॉक्टरों का मुद्दा उठाया. अबु आजमी ने अपने भाषण में कहा कि महाराष्ट्र में युनानी डॉक्टर्स जब लोगों में कोरोना महामारी के काल में जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज किया वह काबीले तारिफ है. इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि युनानी डॉक्टर्स को सरकारी नौकरियों में प्रावधान कर उन्हें आरक्षण दिया जाए. आजमी के सदन में इस मुद्दे को उठाने पर अमरावती युनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उनका आभार माना है. आभार सभा का आयोजन करते प्रस्तावना संगठन के सचिव डॉ.असलम भारती ने रखी व आभार संगठन के अध्यक्ष डॉ.मसुद रफत ने व्यक्त किया. इस समय डॉ.जैनुल आबेदीन, डॉ.अहमद, डॉ.आकिब, डॉ.उबेद हाफिज, डॉ.मोहम्द जीशान, डॉ.साकिब, डॉ.सोहेल कादरी, डॉ.नईम शेख, डॉ.असलाफ शेख, डॉ.फिरोज खान, डॉ.जुबेर शेख, डॉ.मोहम्मद आसिफ, डॉ.अनीस, डॉ.सोहेल खान, डॉ. सोहेल अहमद उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button