अमरावतीमहाराष्ट्र

संतरा उत्पादकों को दें 1-1 लाख

किसान सभा की पीएम से मांग

* बांग्लादेश से आयात शुल्क घटाने बात भी करें
अमरावती/दि.4– महाराष्ट्र राज्य किसान सभा ने आखिरकार क्षेत्र के संतरा उत्पादकों के हित में पीएम तथा सीएम के नाम निवेदन देकर 1-1 लाख रुपए तत्काल सहायता देने की मांग की है. कलेक्टर को निवेदन देते समय अशोक सोनारकर, प्रा. साहबराव विधले, डॉ. ओमप्रकाश कूटेमाटे, विनायक निंभोरकर, अतुल पालेकर, उमेश बनसोड, अशोक राउत, जे.एम. कोठारी, शेखर बद्रे, लता सोनारकर, प्रा. विजय रोडगे आदि मौजूद थे.

* मांगी निर्यात सबसीडी
शासन के नाम दिए प्रतिवेदन में किसान सभा ने संतरा उत्पादकों को निर्यात सबसीडी देने की मांग की. उसी प्रकार बांग्लादेश शासन से वहां बढाए गए आयात शुल्क के विषय में बातचीत करने का भी अनुरोध केंद्र सरकार से किया. किसानों को 1-1 लाख रुपए क्षतिपूर्ति के रुप में देने की मांग करते हुए लागत और 50 प्रतिशत मुनाफा इस प्रकार संतरे का आधार मूल्य घोषित करने की मांग रखी है. ऐसे ही संतरा प्रक्रिया उद्योग स्थापित करने, राज्य गोदाम निगम के मार्फत कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने एवं दिल्ली की आजाद मंडी तक संतरा ले जाने नरखेड लाइन से दिल्ली तक किसान रेल भी चाही है. संतरा उत्पादकों को ठिंबक सिंचाई में 100 प्रतिशत सबसीडी देने की मांग की गई. फिलहाल 50 प्रतिशत सबसीडी मिल रही है.

Related Articles

Back to top button