अमरावतीमहाराष्ट्र

मृतक परवेज खान के परिवार को दें 10 लाख का मुआवजा

आजाद सामाज पार्टी ने की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/दि.16– रविवार की दोपहर अंबानाले में आयी बाढ की वजह से एक 13 वर्षीय बालक परवेज खान अफरोज खान (बिस्मिल्ला नगर) की मृत्यु हो गई. यह मौत नैसर्गिक आपदा में होने के कारण उसके परिवार को प्रशासन की ओर से 10 लाख रुपयों का मुआवजा देने की मांग आजाद समाज पार्टी की ओर से की गई है.
आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओें ने निवेदन सौंप कर मांग करते हुए कहा कि कल दोपहर 2 बपजे के दौरान शहर में भारी बारिश होने के कारण अंबानाले में बाढ आ गई थी. जिसके चलते नाले के किनारे खेल रहे परवेज खान अफरोज खान (13, बिस्मिल्ला नगर) नाले पर सुरक्षा दिवार न होने के कारण नाले के ओवरफ्लो पानी में बह गया. जिसे दिन भर व देर रात तक खोजा गया किंतु वह दुसरे दिन सोमवार की सुबह हातुर्णा गांव के पास उसकी लाश मिली. परवेज खान की मौत नैसर्गिक आपदा के कारण हुई है. इस कारण दुखों के पहाड में घिरे परवेज खान के परिवार को 10 लाख रुपयों का मुआवजा नैसर्गिक आपत्ति व्दारा दिए जाने की मांग आजाद सामाज पार्टी ने निवेदन के माध्यम से की है. इस समय किरण गुडधे, सनी चव्हाण, अब्दुल रहीम राही, शेख असरार, शेख नईम, शेख अलताफ, आदिल खान, अंसार बेग, लक्ष्मण चाफलकर, रवि हजारे, मीना ताई सहित अन्य पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button