अमरावती

अमरावती में हॉकी मैदान विकास हेतु दें 5.47 करोड़ रुपए

पालकमंत्री ठाकूर की क्रीड़ा मंत्री केदार से मांग

अमरावती/दि.3 – अमरावती के खिलाड़ियों को अच्छा हॉकी का मैदान विकसित करने के लिए 5.47 करोड़ रुपए निधि उपलब्ध कराने की मांग महिला व बालि विकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने राज्य के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार से मुंबई में भेंट के दौरान की.
उन्होंने कहा कि भारत का खेल हॉकी होकर, क्रिकेट के जैसे ही हॉकी भी लोकप्रिय है. युवाओं को आकर्षित करने वाला यह खेल काफी लोगो को पसंद है. लेकिन खिलाड़ियों के लिए उचित मैदान मिल नहीं रहा है. जिसके चलते कई खिलाड़ी आज भी मैदान के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में कई वर्षों से अमरावती के जिला क्रीड़ा संकुल मैदान को विकसित किए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन निधि का अभाव होने के चलते यह मांग अधूरी है. ऐसे में हॉकी खिलाड़ियों की मांग को लेकर गंभीरता से लेकर जिले के विकास हेतु तथा खिलाड़ियों के मैदान के लिए करोड़ो रुपए की निधि मंजूर किए जाने की मांग पालकमंत्री की ओर से की गई. जिस पर क्रीड़ा मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया है.

Related Articles

Back to top button