1127 शिक्षकों को शासन निर्णय के तहत दें वेतनवृद्धि
प्रहार शिक्षक संगठन का संभागीय आयुक्त को ज्ञापन
अमरावती/दि.22– अंतरजिला तबादला हुए शिक्षकों को 2003 के शासन निर्णय के मुताबिक एक अग्रीम वेतनवृद्धि लागू करना अनिवार्य है, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस शासन निर्णय को कचरे की टोकरी दिखाने से विगत 6 साल में अंतर जिला तबादला से विभाग के अमरावती सहित अकोला, वाशिम, बुलडाणा और यवतमाल जिले में आए करीब 1127 शिक्षक इस वेतनवृद्धि से वंचित रह गए है. प्रहार शिक्षक संगठन ने इस पर ध्यान केंद्रीत कर सभी शिक्षकों को अग्रीम वेतनवृद्धि तुरंत मंजूर की जाए, इस आशय का ज्ञापन राज्यअध्यक्ष महेश ठाकरे ने संभागीय आयुक्त निधि पाण्डेय को दिया है.
ग्रामविकास व जलसंधारण विभाग ने 3 अक्टूबर 2003 में शासन निर्णय निकालकर वेतनवृद्धि देने के आदेश निर्गमित किए है. यह बात महेश ठाकरे ने विभागीय आयुक्त के समक्ष रखी. अंतरजिला तबादले से आए शिक्षकों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला. सरकार ने 2017 से 2022 इन पांच वर्षों में अमरावती विभाग में मराठी माध्यम के 994 व उर्दु माध्यम के 133 शिक्षकों को अंतरजिला तबादला से पदस्थापना दी है. इन पांच वर्षों में 1127 शिक्षक वेतनवृद्धि से वंचित है. संभागीय आयुक्त पाण्डेय ने इस पर सकारात्मकता दिखाते हुए पांचों जिले के सीईओ को इस संबंध में आदेश देंगे, यह आश्वासन दिया.