अमरावती

राज्य के सरपंच, उपसरपंच, सदस्यों को शासकीय सुविधा का लाभ दें

रुपेश वालके की स्वास्थ्य मंत्री टोपे से मांग

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.३१कोरोना काल में ग्रामस्तर पर कोरोना की रोकथाम के लिये प्रयास करते ग्रामपंचायत सदस्य, सरपंच और उपसरपंचों ने कोरोना का प्रतिबंंध किया. कोरोना के प्रतिकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गांव के सरपंच को कोविड योध्दा का दर्जा देकर उन्हें बीमा सुरक्षा कवच, शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाये, कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका दिया जाये, ऐसी मांग राकांपा तहसील उपाध्यक्ष व ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से की है.
कोरोना काल में राज्य के सरपंच, उपसरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य ने राज्य में कोरोना ने हाहाकार मचाने से लेकर आज तक कोरोना संसर्ग महामारी में जान की परवाह किये बगैर गांवस्तर पर फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में काम किया है. इसके काथ ही कुछ गांवों के पॉजीटीव मरीजों को हॉस्पिटल या कोविड केअर सेंटर में दाखल करने का काम किया है. फ्रंटलाईन वर्कर के रुप में काम करते समय भी राज्य के 18 से 45 वर्ष आयु समूह के सरपंच, उपसरंपच ग्राम पंचायत सदस्यों का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ. वहीं इन्हें अब तक बीमा कवच मिलने, 18 से 45 वर्ष आयू समूह के सरपंच, उपसरंपच को टीकाकारण का लाभ दिया जाये, इसके लिये इन कोविड योध्दाओं को कोरोना संसर्ग का धोखा होने से ग्रामीण भाग के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर सभी को कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया जाये व अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाये, उन्हें बीमा सुरक्षा कवच व टीकाकरण करवाने की मांग राकांपा तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्रामपंचायत सदस्य रुपेश वालके ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से निवेदन व्दारा की है.

Related Articles

Back to top button