अमरावती/दि.4 – मुंबई- नागपुर हाईस्पीड बुलेट ट्रेन को अमरावती जिला अंतर्गत आनेवाले गांव में स्टॉपेज दें. ऐसी मांग वंचित बहुजन आघाडी व्दारा सांसद नवनीत राणा से की गई. नांदगांव खंडेश्वर वंचित बहुजन आघाडी तहसील अध्यक्ष शंकर माटोडे के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन जिले की सांसद नवनीत राणा को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि मुंबई-नागपुर 739 किमी बुलेट ट्रेन को जिला अंतर्गत आनेवाले गांव में स्टॉपेज दें. जिससे यहां के उद्योगों को बढावा मिलेगा साथ ही सर्व सामान्य नागरिकों का भी विकास होगा. यह बुलेट ट्रेन राज्य के 10 जिलों से होकर गुजरेगी व इसे 14 स्टॉपेज दिए गए है जिसमें इगतपुरी, नासिक, शिर्डी, मेहकर, ठाणे, शहापुर, घोटी, बुदरुक, औरंगाबाद, जालना, मालेगांव, जहांगीर, कारंजालाड, पुलगांव, वर्धा का समावेश है.
इस रास्ते पर अमरावती व यवतमाल जिले का कहीं भी उल्लेख नहीं है. यदि वाढोना रामनाथ यहां रेल्वे स्थानक बनाया जाता है तो अमरावती जिले के नागरिकों के लिए उपयोगी साबित होगा. यह ट्रेन यहां पर मात्र डेढ घंटे में पहुंच सकती है तथा यवतमाल वाशिम का भी अंतर कम हो सकता है. अमरावती, यवतमाल व वाशिम जिले की सीमा पर वाढोना रामनाथ यह गांव है. नांदगांव, नेर व कारंजा तीन तहसील इससे लगकर है. जिसका फायदा व्यापार और पर्यटन को होगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार भी उपलब्ध होगा ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय वंचत बहुजन आघाडी तहसील अध्यक्ष शंकर माटोडे के साथ सुप्रसिद्ध कपडा व्यापारी मनोहरराव जैन, पार्षद सुमति ढोके, योगेश कस्तुरे, जयकिरण इंगोले, लालचंद इंगोले, दुर्योधन लोणारे, अनिल कुंभलवार, नितिन इंगले, कुणाल मोखाडे, अजय तायडे, आदेश भावते, अभय गणवीर आदि उपस्थित थे.