इंदौर-यशवंतपुरम एक्सप्रेस को मोर्शी में दें स्टॉपेज
भाजपा ने सांसद बोंडे को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.3-इंदौर-यशवंतपुरम साप्ताहिक एक्सप्रेस क्र. 19302 को मोर्शी में स्टॉपेज देने की मांग भाजपा भोई समाज तहसील अध्यक्ष रवींद्र मोरे ने राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे से ज्ञापन द्वारा की. ज्ञापन में कहा गया है कि, इंदौर-यशवंतपुरम साप्ताहिक ट्रेन इंदौर से वरूड में सोमवार सुबह 8.15 बजे आती है. तथा यशवंतपुरम से वापस बुधवार 6.15 बजे के दौरान वरूड में रूकती है. परंतु मोर्शी में स्टापेज नहीं रहने से मोर्शीवासियों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है. मोर्शी तहसील संतरा व्यापारियों का बडा मार्केट है. तथा यहां के व्यापारी इंदौर से माल खरीदी के लिए जाते है. तथा कई मोर्शी वासियों की रिश्तेदारी मोर्शी में रहने से उन्हें इंदौर आना-जाना पडता है. इसलिए मोर्शी वासियों की सुविधा के लिए मोर्शी में इंदौर-यशवंतपुरम ट्रेन को स्टॉपेज देने की मांग सांसद बोंडे से की गई. ज्ञापन देते समय भाजपा भाई समाज तहसील अध्यक्ष रवीद्रं मोरे, पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम, पूर्व नगर सेवक हर्षल चौधरी, मनोज खैरकर, आकाश धोमने, आकाश जुनगरे, प्रशांत तलंकर, संतोष मोरे उपस्थित थे.