अमरावती

लखीमपुर खेरी किसान हत्याकांड के आरोपियों को दें कडी सजा

किसान सभा ने महामहिम राष्ट्रपति से की मांग

नांदगांव खंडेश्वर/दि.3– लखीमपुर खेरी किसान हत्याकांड के आरोपियों को कडी सजा दें और पीडितों को न्याय दिलाने की मांग किसान सभा ने की है. साथही ही रेशनिंग व्यवस्था कायम रखें, और 35 किलो राशन दिया जाए, इस संबंध में आज तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया. इस समय अखिल भारतीय किसान सभा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील कमेटी ओर से ज्ञापन तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, लखीमपुर खेरी (उत्तर प्रदेश) में 3 अक्टूबर 2021 को आंदोलन शुरु रहते दौरान भाजपा के केंद्रीय मंत्री के बेटे और उसके साथीदारों ने किसानों तेज रफ्तार से कार चलाने से हुई दुर्घटना में चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई. तथा 10 किसान घायल हुए थे. इस हत्याकांड को दो साल होने के बाद भी पीडितों को न्याय नहीं मिला. इसलिए उक्त मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया. इस समय किसान सभा के जिला सचिव श्याम शिंदे, अध्यक्ष अनिल मारोटकर, दिलीप महल्ले, सुरेश हलदे, पुंडलिक पुंड, शब्बीर भाई, हुसेन भाई, लक्ष्मण झिमटे, जयेंद्र सुने, किशोर शिंदे, सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button