
अमरावती/ दि. 20-विदर्भ लहूजी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम निवेदन देकर अमरावती विमानतल को लोकशाहीर अन्ना साठे का नाम देने का अनुरोध किया है. आकाश खडसे के नेतृत्व में जिलाधीश को निवेदन सौंपा गया. उल्लेखनीय है कि साठे साहित्य सम्राट कहे जाते हैं.
निवेदन देते समय सागर लोखंडे, जयकांत स्वर्गे, अभिषेक खंडारे, महेंद्र खडसे, शुभम राउत, सूरज डोंगरे, गोपाल गवई, कृष्णा भोगे, विकी डोंगरे, कैलाश खडसे, कैलाश वानखडे, प्रकाश लोखंडे आदि की उपस्थिति रही.