
* पुतला भी स्थापित करने की मांग
अमरावती/ दि. 19-शाहू, फूले, आंबेडकर, भाउसाहब देशमुख फाउंडेशन ने आज दोपहर मुख्यमंत्री के नाम एक निवेदन देकर अमरावती विमानतल को भाउसाहब देशमुख का नाम देने की मांग की. वहां विमानतल परिसर में भाउसाहब पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा स्थापित करने का भी उल्लेख दो पेज के विस्तृत निवेदन में किया गया है. भाउ साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करते हुए मुंबई के साथ ही पुणे व दिल्ली विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध सीएम से किया गया है. शिष्ट मंडल में अमरावती के अनेक गणमान्य का समावेश था.
डॉ. गणेश पाटिल, डॉ. बी. आर. देशमुख, किशोर बोरकर, एड. पी.एस. खडसे, प्रा. गोपीचंद मेश्राम, समीर जवंजाल, भैयासाहब निचल, प्रा. अनिल देशमुख, प्रा. डॉ सुजाता झाडे, राजाभाउ चौधरी, संकेत पाटिल, नरेशचंद्र काठोले, प्रा. अंजली ठाकरे, अश्विन चौधरी, डॉ. चंद्रकांत मोहिते. संजय ठाकरे, रामेश्वर अभ्यंकर, सुधाकर तलवारे, प्रवीण मनोहर, प्रा. प्रदीप दंदे, प्रकाश बनसोड, प्रा. हेमंत देशमुख, प्रदीप राउत, विजय शिंदे, सुभाष देशमुख, एड. गजानन पुंडकर, सुरेश खोटरे, मोहनराव चोरे, सुरेश अतकरे, महेश देशमुख, आशीष देशमुख, मनीष पाटिल, अतुल देशमुख, नीलेश ठाकरे, विलास ठाकरे, रमेश रामटेके, नरेश देशमुख, किशोर वडनेरकर, सुधाकर टाले, रविन्द्र सिरसाट, संजय ठाकरे, शीतल देशमुख, विजया देशमुख, शिल्पा राउत, प्रकाश तायडे, विलास दलवी, प्रमोद कुचे, विनोद देशमुख, सुरेश दहीकर, बुध्ददास इंगोले, लक्ष्मण वाघमारे, राजेंद्र ठाकरे, प्रशांत मेश्राम, मनीषा वानखडे, मनिवा देशमुख, प्रशांत विघे, भारत डोंगरे, गजेंद्र पाथरे, छाया पाथरे, प्रकाश फाटे, सलीमभाई मीरावाले आदि की उपस्थिति रही. निवेदन की कॉपी पालकमंत्री बावनकुले और देश के विमान यातायात राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को भी भेजी गई है.