अमरावती

नांदगांव पेठ पॉवर प्रोजेक्ट की राख ईट भट्टी व मिट्टीकाम व्यवसायियों को दें

युवा स्वाभिमान पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – समीपस्थ नांदगांव पेठ स्थित रतन इंडिया पॉवर प्रोजेक्ट कंपनी से निकलने वाली राख कम भाव में अमरावती जिले के ईट भट्टी धारक, कुंभार व मिट्टी काम व्यवसाय करने वालों को 200 रुपए ट्रक इस तरह बिक्री करने की मांग सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्व वाले युवा स्वाभिमान पार्टी ने की है. आज अपनी मांगों का निवेदन युवा स्वाभिमान ने जिलाधिकारी को सौंपा.
नांदगांव पेठ स्थित रतन इंडिया प्रा.लि. पॉवर कंपनी से निकलने वाली राख फिलहाल 1 हजार रुपए ट्रक बेची जा रही है. यह राख खरीदी करने वाले अमरावती जिले के ईटभट्टी धारक, कुंभार व मिट्टी काम व्यवसाय करने वाले खरीद रहे है. इस कारण वह ज्यादा भाव से बेची जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण के दिन में सर्वसामान्य नागरिकों को ईट, मिट्टी का साहित्य खरीदी करने वालों को इसका झटका लग रहा है. परिणाम स्वरुप यह राख कम भाव में बेचने की मांग विद्यार्थी स्वाभिमान के शहर अध्यक्ष निलेश भेंडे, युवा स्वाभिमान के रवि अडोकार, पराग चिमोटे, गणेश मारोडकर, सद्दाम हुसेैन, आकाश राजगुरे, अनुप खडसे, अमन गोलाइतकर, अर्जुन दाते, विशाल लिंघोट व शुभम लांडे आदि ने की है.

Related Articles

Back to top button